कान 2025 (4): अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ का प्रीमियर
अनुपम खेर की इस फिल्म में एक संवाद बार-बार आता है कि “आई एम डिफरेंट बट नॉट लेस।” ( मैं अलग हूं पर किसी से कम नहीं हूं।) यानि नॉर्मल का उलटा एबनॉर्मल नहीं है बल्कि डिफरेंट है। अमेरिका में तन्वी की मां विद्या रैना अपने शोध में बताती हैं कि ऐसे बच्चों को अभ्यास के साथ अच्छी देखभाल से सामान्य जीवन जीने लायक बनाया जा सकता है।