कान 2025 (8): प्रतिरोध के फिल्मकार जफ़र पनाही की फिल्म को सर्वोच्च सम्मान

पाम डी’ओर पुरस्कार के लिए जब जफ़र पनाही का नाम पुकारा गया तो ग्रैंड थियेटर लूमिए में करीब साढ़े तीन हजार दर्शको ने खड़े होकर देर तक ताली बजाकर खुशी का इजहार किया। जूरी की अध्यक्ष जूलिएट बिनोशे ने कहा कि जफ़र पनाही अपने देश (ईरान) में मानवीय गरिमा और आज़ादी के लिए तानाशाही और धार्मिक कट्टरवाद के खिलाफ लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं।