TCOTF नवंबर चैप्टर: ‘कंटेंट सिर्फ कच्चा माल होता है…’

हर महीने होने वाले फिल्मकार, लेखक, छात्र, तकनीशियन और सिनेप्रेमियों के जीवंत समूह की रचनात्मक और दिलचस्प अड्डेबाज़ी के आयोजन टॉक सिनेमा ऑन द फ़्लोर ने 6 महीने पूरे कर लिए हैं। नवंबर चैप्टर में एक बार सिनेमा के अलग-अलग पहलुओं पर खास मेहमानों के साथ चर्चा हुई। यह पहल राजधानी का एक अनोखा community-driven creative hub बन चुकी है।