टॉक सिनेमा ऑन द फ़्लोर: क्रिएटिव टैलेंट्स-फिल्म प्रेमियों का साझा मंच

NDFF की नई मुहिम कहानीकारों और फिल्ममेकर्स और फिल्ममेकिंग से जुड़ी हर कला में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए एक सुनहरा मौका है। यहाँ शुरू होंगी नई कहानियाँ और नए सफ़र जो आपके सपनों को हासिल करने की पहली सीढ़ी साबित हो सकते हैं। ये एक ऐसा मंच बनाने की कोशिश है, जहाँ कहानियाँ नहीं, कहानीकार बोलेंगे।
न्यू दिल्ली फ़िल्म फ़ाउंडेशन (NDFF) लेकर आया है एक नया और ज़रूरी पहल — Talk Cinema On The Floor। यह एक नियमित आयोजन है, जहाँ सिनेमा और इससे जुड़े सभी पहलुओं को लेकर खुलकर बातचीत, विचारों का आदान-प्रदान, नए प्रोजेक्ट्स की प्रस्तुति और रचनात्मक लोगों के बीच नेटवर्किंग को बढ़ावा दिया जाएगा।
यह मंच सिर्फ निर्देशकों या एक्टर्स तक सीमित नहीं है। यहाँ फिल्म के हर हिस्से से जुड़े लोग — लेखक, फ़ोटोग्राफ़र, एडिटर, म्यूज़िक या साउंड डिज़ाइनर, कला निर्देशक, प्रोडक्शन डिज़ाइनर, लाइन प्रोड्यूसर, इन्वेस्टर, फिल्म प्रेमी और फिल्म स्कॉलर्स — सभी को आमंत्रित किया जाएगा। मक़सद है कि एक ऐसा माहौल बने जहाँ हर कोई सीख सके, संवाद कर सके और साथ मिलकर कुछ नया बना सके। सबको साथ लाने का मकसद ये है कि हर एक पार्टिसिपेंट का विज़न कंप्लीट एंड कॉम्प्रीहेन्सिव (पूर्ण और समग्र) हो, ताकि वो एक बढ़िया कंटेंट का निर्माण करने में उसे एक क्रिएटिव कम्युनिटी का और NDFF के तौर पर एक सपोर्टिंग प्लैटफॉर्म का पूरा सहयोग मिल सके।

इस पहल का एक और अहम पहलू है — NDFF का “Make Cinema” अभियान। यह Talk Cinema On The Floor से निकली ऊर्जा और संवादों को ज़मीन पर उतारने का प्रयास है, जिसके तहत अगले छह महीनों में छह शॉर्ट फ़िल्में बनाई जाएँगी। इन फ़िल्मों को NDFF द्वारा चुने गए युवा टैलेंट्स और मेंटर्स मिलकर बनाएँगे।

हर Talk Cinema On The Floor सत्र में हमारे इस समानांतर अभियान — Make Cinema — की प्रक्रिया और प्रगति पर भी चर्चा होती रहेगी। इस अभियान की औपचारिक घोषणा उद्घाटन सत्र में की जा रही है, जिसका उद्देश्य है— प्रतिबद्धता, रचनात्मकता और सामाजिक सरोकार से जुड़ी लघु फिल्मों का निर्माण करना। इस अभियान में प्रविष्टियों के आह्वान से लेकर मेंटरशिप, निर्माण और प्रदर्शन तक की हर महत्वपूर्ण कड़ी को TCOTF के माध्यम से साझा किया जाएगा — जिससे उभरते फिल्मकारों को एक अर्थपूर्ण सिनेमा का हिस्सा बनने का अवसर मिल सके।
यह सब NDFF के उसी मक़सद का हिस्सा है, जिसमें हम दिल्ली-एनसीआर में एक ऐसा ईकोसिस्टम बनाना चाहते हैं जहाँ सच्चे इरादों, सामाजिक सरोकार और सिनेमा के प्रति जुनून के साथ काम करने वाले लोगों को मंच और अवसर मिल सके — फिर वो कहानी फिक्शन हो या डॉक्यूमेंट्री, पारंपरिक हो या प्रयोगधर्मी।
Click this to read this article in English
तो अगर आप एक छात्र हैं, एक नया कलाकार, एक लेखक या सिर्फ एक जिज्ञासु दर्शक — Talk Cinema On The Floor आपके लिए है।
यह सिर्फ शामिल होने का नहीं, जुड़ने का निमंत्रण है।
अपने हमख़्याल ढूंढिए, अपनी सोच और अपने आइडिया साझा कीजिए, अपनी कल्पनाओं को आवाज़ दीजिए — या फिर बस आइए, सुनिए और कुछ करने के लिए मोटिवेट हो जाइए।
NDFF इस नई पहल की शुरुआत कर रहा है शनिवार, 28 जून 2025 को,
Sri Aurobindo Centre for Arts & Creativity (SACAC) और Media & Entertainment Skill Council (MESC) के सहयोग से।
पहले सत्र का स्थान है:
SACAC, Sri Aurobindo Society Campus, Shaheed Jeet Singh Marg, Adchini, New Delhi – 110017
यह एक संक्षिप्त लेकिन प्रभावशाली दो घंटे का सत्र होगा।
जो सुबह 9 बजे शुरू होगा और नेटवर्किंग टी सेशन के साथ संपन्न होगा।
आयोजन में प्रवेश नि:शुल्क है… लेकिन सीमित और सिर्फ रजिस्ट्रेशन के द्वारा।
आइए, मिलकर एक नई सिनेमाई संस्कृति को जन्म दें — ज़मीन से जुड़ी, विचारों से भरी।
अभी रजिस्टर करें: https://forms.gle/eRy9tbjkYT7MiCC49
