‘Well, there goes that dream’: बैंशीज़ ऑफ इनिशेरिन का ‘लेक सीन’
BAFTA अवॉर्ड्स के साथ ही एक बार फिर फिल्म THE BANSHEES OF INISHERIN के लेक सीन वाली वीडियो क्लिप फिर से खूब सर्कुलेट होने लगी है। दरअसल इस सीन में दिख रहे दोनों ही एक्टर्स Barry Keoghan और Kerry Condonको बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का बाफ्टा अवॉर्ड मिला है। इससे पहले 24 जनवरी 2023 के दिन जब एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए लिए नामांकन की घोषणा हुई, तभी से फिल्म द बैन्शीज़ ऑफ इनिशेरिन THE BANSHEES OF INISHERIN की ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब घूमती रही है। ऑस्कर की इन दोनों ही कैटेगरी में भी इन दोनों कलाकारों को नामांकित किया गया है।
इस क्लिप को जिसने भी देखा बैरी कियॉन #BarryKeoghan की अदाकारी और मासूमियत भरा उनका अंदाज़ उसके दिल को छू गया। उन्ही की ऐक्टिंग की तारीफ में ये क्लिप खूब देखी जाती रही है और इसी बहाने उनके त्रासदपूर्ण अतीत का भी ज़िक्र उनके जीवन में आई इस सफलता के बरक्स खूब किया जा रहा है। निजी जीवन और अतीत की बात बाद में पहले फिल्म के वायरल हो रहे वीडियो क्लिप की विस्तार से चर्चा।
हालांकि बैरी कियॉन का डॉमिनिक नाम का ये किरदार फिल्म का मुख्य किरदार नहीं है। इसी तरह सीन में दिख रहीं केरी कॉन्डन #KerryCondon का किरदार शवान (Siobhan) भी फिल्म का मुख्य किरदार नहीं है। वो हीरो कॉलिन फ़ैरेल की बहन बनी हैं। जबकि डॉमिनिक एक ऐसा किरदार है जो थोड़ा बेवकूफ, थोड़ा लाउड, थोड़ा चिढ़ पैदा करने वाला है और वो फिल्म के हीरो कॉलिन फ़ैरेल का दोस्त है, जिसे डॉमिनिक के संत्रासपूर्ण बचपन को लेकर उससे सहानुभूति है, इसीलिए अक्सर वो उसे अपने पास बुला लेता है। डॉमिनिक के खिलाफ स्थानीय पब में महिलाओं को परेशान करने की शिकायत रही है जो उसके लिए और मुश्किल खड़ी करता है।
लेकिन इस सीन में वो बहुत हिम्मत कर के अपने दोस्त की बहन केरी कॉन्डन के सामने उसे प्रपोज़ करता है…इस दौरान उसके चेहरे के भाव, बॉडी लैंग्वेज… और खासकर हाथ का मूवमेंट उसकी मनोदशा व्यक्त करते हैं… ।
वो बेहद कॉन्शस है, बेहद नर्वस है जिसके चलते काफी घुमा फिरा कर कई अर्थहीन शब्द, वाक्य बोलने के बाद अपने दिल की बात कह पाता है… इस बीच वो घबराहट में नाक पोंछता है, उंगलिया घुमाता है, हकलाता है.. और आखिरकार वो जो बोलता है, वो ये है- “What I was wanting to ask you was– something along the lines of– Should’ve planned, this really. What I was wanting to ask you was… You probably wouldn’t ever want to, I don’t know… fall in love with a boy like me, would you?”
ये सब कुछ जिस अंदाज़ में बैरी ने परफॉर्म किया है वो इतना सहज और स्वाभाविक है कि इस सीन का ये हिस्सा अपने आप में बार बार देखने लायक बन जाता है।
उधर केरी जो एक अक्खड़ महिला है और किसी को भी देन एंड देयर की तर्ज़ पर सबक सिखाने के लिए पर्याप्त है, वो भी डॉमिनिक की इस मासूमियत भरी ईमानदारी को देख ठिठक जाती है…। डॉमिनिक की ओर उसकी बात को समझने का अहसास देते हुए शांत भाव से उसे देखती है और कहती है- “No, Dominic, I don’t think so, love.”
और उसे इनकार करते समय भी उसका दिल पसीजता है। इन सारी बातों को, सारी भावनाओं और उनकी गहराई को इस सीन में जिस तरह क्रिएट किया गया है, वही उसकी खूबसूरती है… जिसमें सबसे बड़ा योगदान दोनों एक्टर्स की एक्टिंग का है।
डॉमिनिक उम्मीद नहीं छोड़ता और बहुत ही मासूमियत से फिर पूछता है- “Not even in the future? Like, when I’m your age?”
लेकिन शवान एक बार फिर ना में सिर हिला देती है।
और फिर डॉमिनिक को इस जवाब पर प्रतिक्रिया देते दिखाया गया है जो दर्शकों को और भी विभोर कर देता है। अपनी ही रौ में वो कहता जाता है-
“I didn’t think so. Just thought I’d ask on the off-chance,”
और फिर डॉमिनिक जो कहता है वो सुनकर दर्शकों का दिल वाकई पसीज जाता है।
“Well, there goes that dream. I best go over there and do whatever that thing over there I was gonna do was.”
ये सीन यहीं खत्म हो जाता है और तब तक बैरी कियॉन दर्शकों के दिल में गहरे उतर चुके होते हैं।
इस किरदार, इस सीन और इस एक्टिंग के संदर्भ में बैरी कियॉन के अतीत का भी खूब ज़िक्र हो रहा है, जिसकी वजह भी है।
दरअसल आयरिश मूल के कियॉन का बचपन 7 सालों तक 13 अलग अलग अनाथालय में बीता। खुद उनकी मां की बहुत कम उम्र थी जब उनका निधन हो गया। बस गनीमत ये रही कि उन्हे और उनके भाई को अनाथालय (और शहर) बदलते रहने के बावजूद एक साथ रखा जाता रहा। खुद बैरी कहते हैं कि वो किसी को बता ही नहीं पाते कि वो किस शहर के हैं….।
एक्टिंग का पहला मौका बैरी को तब मिला जब एक दुकान में लगा ऐड देखकर उन्होने अप्लाई किया। जिसमें उन्हे कुछ नहीं दिया गया, ना ही कुछ हासिल होना था…लेकिन आज 30 साल की उम्र में वो ऑस्कर की रेस में हैं। इससे पहले 2017 में उनका करियर ने तब उड़ान भरी जब उन्हे Yorgos Lanthimos की The Killing of a Sacred Deer और Christopher Nolan की Dunkirk में काम करने का मौका मिला।
ऑस्कर मिलेगा या नहीं, इसका फैसला 12 मार्च को होगा, लेकिन अब उन्हे बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर बाफ्टा अवॉर्ड #BAFTA मिला है। दिलचस्प बात ये है कि जिस सीन का यहां ज़िक्र हुआ है उसमें उनके साथ मौजूद केरी कॉन्डन को भी बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का बाफ्टा अवॉर्ड मिला है। केरी एकेडमी अवॉर्ड के लिए भी इस कैटेगरी में नामांकित हुई हैं।
फिलहाल बाफ्टा की जीत को डॉमिनिक यानी कियॉन के लिए इस पूरे प्रसंग का सुखांत तो मान ही सकते हैं। वैसे ये फिल्म बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में भी नामांकित है।