Dilli Gharana remembers K L Saigal

Spread the love

11 अप्रैल को कुंदन लाल सहगल की सालगिरह थी। कम लोग जानते होंगे कि सहगल ने दिल्ली घराने के उस्ताद सम्मन खान साहब से शास्त्रीय संगीत की तालीम ली थी और अक्सर जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर बैठ कर रियाज़ किया करते थे। अपने उस्तादों और बुज़ुर्गों से सुनी यादें साझा कर रहे हैं दिल्ली घराने के ख़लीफ़ा उस्ताद इकबाल अहमद खां साहब।
New Delhi Film Foundation के लिए खासतौर पर भेजे इस वीडियो के लिए खां साहब का तहेदिल से शुक्रिया।