क्या ऋत्विक घटक ने की भारतीय सिनेमा में ‘न्यू वेव’ की शुरुआत?
फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में अध्यापन के दौरान घटक ने फिल्मकारों की एक ऐसी पीढ़ी को आकार दिया जिन्होने सिनेमा सृजन की घटक की परंपरा को न सिर्फ आगे बढ़ाया बल्कि अपने अमूल्य योगदान से उसके लिए नया रास्ता तैयार किया, जो भारत के सिनेमा के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दौर बना, जिसे भारतीय न्यू वेव के नाम से जाना गया।

