कान 2025 (9): विश्व सिनेमा में ईरानी फिल्मों की वापसी

जफर पनाही के अलावा ईरान के अब्बास किरोस्तामी और असगर फरहदी को भी कान फिल्म समारोह में काफी महत्व मिलता रहा है। असगर फरहदी को पांच वर्ष के भीतर हीं दो दो बार ऑस्कर पुरस्कार मिला। पहली बार ‘सेपरेशन ‘ (2010) और दूसरी बार ‘सेल्समैन’ (2015) के लिए।