News/ Updates

अरब डायरी 7: तीसरे रेड सी फेस्टिवल में चमकीं पाकिस्तानी फिल्में

तीसरे ‘रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड पाने वाली पाकिस्तानी फिल्म ‘इन फ्लेम्स’ निर्देशक ज़रार कहन की पहली फिल्म है। पाकिस्तान की ही ईरम परवीन बिलाल की फिल्म ‘वखरी’ (वन ऑफ अ काइंड) को भी काफी लोकप्रियता मिली जो एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कंदील बलोच की ऑनर किलिंग की सच्ची घटना से प्रेरित है।