टॉक सिनेमा ऑन द फ़्लोर: क्रिएटिव टैलेंट्स-फिल्म प्रेमियों का साझा मंच
कहानियों, कहानीकारों, फिल्मकारों और फिल्मों से जुड़ी कला के सभी कलाकारों के लिए एक मंच। आइए जुड़ें एक ऐसे मूवमेंट से, जो फिल्ममेकरों, कलाकारों, लेखकों और सपनों को आकार देने वालों के लिए एक रचनात्मक ईकोसिस्टम बना रहा है — बातचीत से लेकर सहयोग और निर्माण तक।