अरब डायरी 2024 (1): आमिर खान का सम्मान, रेड सी अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का भव्य शुभारंभ
चौथे रेड सी अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में दुनिया भर से आए सिनेमा प्रेमियों से बातचीत करते हुए आमिर खान ने कहा कि वर्षों से उनकी इच्छा रहीं हैं कि तीनों खान (आमिर, शाहरुख और सलमान) किसी एक फिल्म में साथ-साथ काम करें। उन्होंने कहा कि पिछले महीने ही वे शाहरुख और सलमान से एक साथ मिले थे और वे भी चाहते हैं कि वे तीनों एक साथ काम करें। लेकिन ऐसी फिल्म के लिए जो कहानी उन्हें चाहिए वह अभी तक नहीं मिली है।