Tagged: KIFF2024

Tarika

कविता जैसी संवेदना वाली फिल्में: 30वें KIFF का समापन

बुल्गारिया की जिस फिल्म ‘तारिका’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला, वह वाकई बेहतरीन फिल्म थीं। इस फिल्म में तारिका नामक एक किशोरी की कथा है, जो बुल्गारिया सीमा पर सुदूर एक गांव में अपने पिता और दादी के साथ रहती हैं। उसकी मां नहीं है। वह अपनी बकरियों को पालती और उसका दूध बेचती है। इसी के सहारे  उसकी और उसके परिवार की जिंदगी चलती है। इस बुल्गेरियन फिल्म में उस किशोरी के संघर्षों की कथा है।

Parikrama

KIFF 2024 रिपोर्ट 2: दिल और दिमाग से उपजा सिनेमा

‘परिक्रमा’ की कथा यह है कि इस फिल्म में दो किशोर हैं और दोनों ‘मातृत्व विहीन’ है। एक अलकजेंड्रो का अपना बेटा है, जिसकी मां गुजर चुकी हैं और दूसरा नर्मदा में विस्थापन के कारण अनाथ की जिंदगी जी रहा वह किशोर (लाला) है।

30वां कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शुरू

तीसवें कोलकाता फिल्मोत्सव में फिल्मकार तपन सिन्हा के अलावा एक्टर मार्लन ब्रांडो, इतालवी अभिनेता मार्सेलो मास्त्रोआनी, सोवियत फिल्मकार सर्गेई पराजानोव, भारतीय फिल्मकार हरि साधन दासगुप्ता, अभिनेत्री/निर्देशका अरुंधती देवी, तमिल अभिनेता ए नागेश्वर राव, कला निर्देशक बंसीचंद्र गुप्त, गायक मोहम्मद रफ़ी, गायक तलत महमूद और मदन मोहन को भी श्रद्धांजलि दी जा रही है। इन सबका जन्म शताब्दी वर्ष चल रहा है।