बुल्गारिया की जिस फिल्म ‘तारिका’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला, वह वाकई बेहतरीन फिल्म थीं। इस फिल्म में तारिका नामक एक किशोरी की कथा है, जो बुल्गारिया सीमा पर सुदूर एक गांव में अपने पिता और दादी के साथ रहती हैं। उसकी मां नहीं है। वह अपनी बकरियों को पालती और उसका दूध बेचती है। इसी के सहारे उसकी और उसके परिवार की जिंदगी चलती है। इस बुल्गेरियन फिल्म में उस किशोरी के संघर्षों की कथा है।
5 दिसंबर की शाम को कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन हुआ था, जिसमें अभिनेता सलमान खान और अनिल कपूर ने बॉलीवुड के बनने में ‘बांग्लाभाषी फिल्मकारों के योगदान’ को शिद्दत से याद किया। निर्देशक विमल राय, हृषीकेश मुखर्जी, संगीतकार सलिल चौधरी और सचिन देव बर्मन ने कैसे और कितनी मेहनत से बॉलीवुड को तैयार किया, सलमान खान, अनिल कपूर और महेश भट्ट ने पूरी कहानी सुनाई।