ओटीटी कंटेंट में गंदगी पर बॉलीवुड भी बोलने लगा

Share this
Alok Nandan Sharma

फिल्म इंडस्ट्री.. खासतौर पर बॉलीवुड के लिए ओटीटी कंटेंट एक बड़ी चुनौती साबित हो रहा है। ऐसे में जिस ओटीटी को बॉलीवुड की शैडो इंडस्ट्री समझा जाता रहा है वो अब फ्रैंकेस्टाइन के घोस्ट की तरह बॉलीवुड के लिए मुश्किल पैदा कर रहा है। लेकिन बड़ी बात ये है कि लोकप्रियता के लिए जिन सस्ते हथकंडों को फॉर्मूले के तौर पर ओटीटी पर इस्तेमाल किया जा रहा है उसके खिलाफ अब बॉलीवुड के प्रभावशाली तबके से आवाज़ उठने लगी है। सलमान खान के ताज़ा बयान के बरक्स इस पर चर्चा कर रहे हैं मुंबई से आलोक नंदन शर्माआलोकनंदन एक पत्रकार-लेखक-चिंतक हैं, जो अपने व्यापक अनुभवों और गहन अध्ययन के बूते समाज, इतिहास और जीवन-दर्शन को समग्रता के साथ-साथ व्यावहारिकता की सूक्ष्मता के स्तर पर भी आंकलन की क्षमता रखते हैं। फिल्मों को लेकर उनका बेहद खास और एक बिलकुल अलग नज़रिया रहा है

फ्रांसीसी दार्शनिक ज्यां जैक रूसो ने अपनी पुस्तक “सामाजिक समझौता” में निजी संपति की आलोचना करते हुए लिखा है कि दुनिया में उस व्यक्ति ने सबसे बड़ी गलती की जिसने पहली बार जमीन के एक टुकड़े को घेर कर यह ऐलान किया कि यह मेरा है। एक ने आगे बढ़कर गुलामी की जंजीर को अपने कदमों में लगाया तो सभी ने उसकी अनुसरण करना शुरु कर दिया। जबकि होना यह था कि आगे बढ़कर उसके बाड़े तोड़कर यह ऐलान करना चाहिए था कि कुदरत द्वारा प्रदत्त चीजों पर किसी का अधिकार नहीं हो सकता, यह सभी की साझी संपत्ति है। भारतीय फिल्म अभिनेता सलमान खान भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वीभत्स तरीके से परोसे जा रहे गाली गलौज और अश्लीलता के खिलाफ रूसो की तरह ही एक सचेतक की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि रूसो ने निजी संपत्ति के खिलाफ लोगों को चेतावनी दी थी और सलमान खान ओटीटी प्लेटफार्म पर परोसी जा रही बस्तूर गंदगी के खिलाफ चेतावनी दे रहे हैं।

ओटीटी प्लेटफार्म पर परोसी जा रही गंदगी पर सलमान खान ने सीधे तौर पर उंगली उठाया है और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फैलाई जा रही गंदगी के खिलाफ उनकी मुखरता को लोग पसंद भी कर रहे हैं।

खुलकर के गाली-गलौज और अश्लील संवादों का इस्तेमाल सबसे पहले फिल्मों में फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने न सिर्फ शुरू किया था, बल्कि ‘अभिव्यक्ति की आजादी’ और ‘रियलिस्टिक क्रिएटिव टच’ के नाम पर इसको लगातार जस्टिफाई भी करते रहे। उनकी पहली फिल्म फिल्म ‘पांच’ (जो गाली गलौज और अत्यधिक हिंसा के प्रदर्शन की वजह से आज तक सेंसर से पास नहीं हो सकी है) से लेकर ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ तक में अश्लील संवादों का धड़ल्ले से प्रयोग किया गया।

ओटीटी पर भी वो इस लिहाज़ से इस मामले अगुआ रहे, क्योंकि 2018 उन्ही के द्वारा निर्देशित ‘सेक्रेड गेम्स’ ने अपार कामयाबी और चर्चा पाई जो नेटफ्लिक्स की पहली भारतीय ओरिजिनल वेबसीरीज़ थी। ‘सेक्रेड गेम्स’ सीरीज़ गाली-गलौज और अश्लीलता के भरपूर इस्तेमाल के लिए आरोपों के घेरे में आयी थी, लेकिन वेबसीरीज़ बनाने के लिए सफलता का पैमाना बता गयी।

अनुराग की ही लकीर पर चलते हुए ओटीटी प्लेटफार्म पर ‘क्रिएटिव आर्टिस्टिक फ्रीडम’ के नाम पर फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों ने अपने प्रोजेक्ट्स में गाली-गलौज और अश्लील संवादों के इस्तेमाल में एक दूसरे से होड़ लगा दी। तर्क वही कि समाज में जो होता है हम उसे वैसे ही दिखाने की कोशिश करते हैं। अब सलमान खान ऐसे फिल्म मेकर्स को न सिर्फ आइना दिखा रहे हैं, बल्कि प्रबुद्ध दर्शकों को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिये घरों में परोसे जा रहे वीभत्स संवाद और अश्लीलता के चलन के प्रति आगाह कर रहे हैं।

हाल में एक अवार्ड फंक्शन के दौरान उन्होंने ओटीटी प्लेटफार्म पर परोसी जा रही गंदगी को लेकर दर्शकों और फिल्म प्रेमियों के साथ खुलकर संवाद स्थापित करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि इन पर अंकुश लगना जरूरी है। ऐसे दृश्य जिन्हें परिवार के संग बैठ कर नहीं देखा सकता उन्हें बंद किया जाना चाहिए।

सलमान खान यहीं पर नहीं रुके, इस तरह की गंदगी को बंद करने के पक्ष में आगे तर्क देते हुए उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि 15-16 साल का बच्चा देखे तो चल सकता है, अगर छोटी बच्चियां पढ़ाई के बहाने यह सब देखे तो कैसा लगेगा? इसलिए मैं मानता हूं कि जो भी कंटेट स्ट्रीम हो उसे चेक किया जाना चाहिए और ऐसे कंटेंट पर सेंसरशिप लगनी चाहिए।

यह स्वीकार करते हुए कि ओटीटी प्लेटफार्म से बहुत सारे लोगों को रोजगार मिला है, और यह अच्छी बात है सलमान ने अपने संवाद को जारी रखते हुए आगे पूछा कि जब फिल्मों से लेकर टीवी तक के लिए सेंसरशिप है तो फिर ओटीटी के लिए क्यों नहीं ?

सलमान के सवाल गैरवाजिब नहीं, हालांकि इसके साथ ही ‘बिग बॉस’ शो से जुड़ा सवाल भी स्वाभाविक रुप से उठ रहा है, जिसके होस्ट खुद सलमान खान रहे हैं और जिसके हर सीज़न में अश्लीलता, फूहड़ता और बदतमीज़ी की हदें पार होने को लेकर विवाद उठता रहा है और मीडिया में लेख छपते रहे हैं (भले ही छपवाए जाते हों)। तो सलमान को आखिर शिकायत किस बात से है अश्लीलता और फूहड़ता से या ओटीटी पर अश्लीलता और फूहड़ता से ? क्या ये आज की तारीख में बॉलीवुड की धूल चाट रही मसाला फिल्मों के लिए बड़ा खतरा बन चुके ओटीटी पर लगाम लगाने की एक कड़ी भर है?

You may also like...