New Delhi Film Foundation

Tagged: Talk Cinema

टॉक सिनेमा ऑन द फ़्लोर– एक सार्थक शुरुआत

नई दिल्ली फिल्म फाउंडेशन (NDFF) की पहल ‘टॉक सिनेमा ऑन द फ्लोर’ के पहले आयोजन ने आयोजन ने न केवल सिनेमा प्रेमियों और नवोदित फिल्मकारों को जोड़ने का काम किया, बल्कि NDFF के ‘मेक सिनेमा’ जैसे सार्थक अभियानों की घोषणा के साथ एक नई सिनेमाई संस्कृति की दिशा में ठोस कदम भी बढ़ाया।

टॉक सिनेमा ऑन द फ़्लोर: क्रिएटिव टैलेंट्स-फिल्म प्रेमियों का साझा मंच

कहानियों, कहानीकारों, फिल्मकारों और फिल्मों से जुड़ी कला के सभी कलाकारों के लिए एक मंच। आइए जुड़ें एक ऐसे मूवमेंट से, जो फिल्ममेकरों, कलाकारों, लेखकों और सपनों को आकार देने वालों के लिए एक रचनात्मक ईकोसिस्टम बना रहा है — बातचीत से लेकर सहयोग और निर्माण तक।