अल गूना 3: अरब डाक्यूमेंट्री फिल्मों की साहसिक दुनिया
अरब और मिडिल ईस्ट… जिसे ग्लोबल राजनीति और सामाजिक तौर पर सबसे अधिक उठापटक वाला क्षेत्र माना जाता है, वहां की डॉक्यूमेंट्री फिल्मों में भी वहां के जीवन का अक्स उतने ही बेबाक, उतने ही बेखौफ तरीके से मौजूद है। आज के अरब सिनेमा के तेवर, कलेवर से रुबरु होकर हाल ही में मिस्र से लौटे हैं वरिष्ठ पत्रकार-फिल्म समीक्षक अजित राय, जो 5वें अल गूना फिल्म फेस्टिवल में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होने गए थे। फेस्टिवल के अनुभव और अरब सिनेमा का अजित राय का विश्लेषण एक सीरीज़ के ज़रिए यहां प्रस्तुत कर रहे हैं। पिछले दो अंकों में वहां की फीचर फिल्मों पर चर्चा के बाद पेश है इसकी तीसरी और अंतिम कड़ी में अरब की डॉक्यूमेंट्री फिल्मों पर एक नज़र।
मिस्र के पांचवे अल गूना फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई दस डाक्यूमेंट्री फिल्मों को देखकर हैरानी होती है कि यहां के युवा फिल्मकार अपनी जान की बाज़ी लगाकर कैसे इतनी उम्दा फिल्में बना रहे हैं जिन्हें दुनिया भर के फिल्मोत्सवों में सराहा जा रहा है। पर्यावरण, मानवाधिकार, धार्मिक कट्टरवाद और शरणार्थी समस्या के प्रति विश्व जनमत को संवेदनशील बनाने में इन फिल्मों का बड़ा योगदान है। उदाहरण के लिए मिस्र के अली अल अराबी की फिल्म कैप्टेंस ऑफ ज़अतारी और सारा शाज़ली की बैक होम, कुर्दिस्तान के होगिर हिरोरी की सबाया तथा लेबनान की ज़ेना दकाश की द ब्लू इनमेट्स का नाम लिया जा सकता है। इसके अलावे नीदरलैंड्स, रूस, यूक्रेन, नॉर्वे और स्विट्ज़रलैंड में भी इन दिनों बहुत उम्दा डाक्यूमेंट्री फिल्में बन रही है।
चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट आईएसआईएस ने 58 देशों की हजारों मुस्लिम महिलाओं को ‘सबाया’ (सेक्स स्लेव) बनाया। इस विषय पर कुर्दिश मूल के स्वीडिश फिल्मकार होगिर हिरोरी की डाक्यूमेंट्री सबाया की आज दुनिया भर में बड़ी चर्चा हो रही है। होगिर हिरोरी अपनी जान जोखिम में डालकर उत्तरी सीरिया के यजीदी होम सेंटर में रात के अंधेरे में चालीस बार गए और यह फिल्म शूट की। उन्होंने उन कई औरतों के इंटरव्यू लिए जिन्हें इस्लामिक स्टेट आईएसआईएस के लोगों ने अपहरण कर जबरन सेक्स स्लेव बनाया था। होगिर हिरोरी ने अल गूना फिल्म फेस्टिवल में फिल्म के प्रदर्शन के बाद दर्शकों से संवाद करते हुए कहा कि उन्हें अंग्रेजी नहीं आती और वे अपनी बात अरबी या स्वीडिश भाषा में रखेंगे।
महमूद, जियाद और उनके समूह ने सिर्फ एक स्मार्ट फोन और पिस्तौल के बल पर रात के अंधेरे में सीरिया के सबसे ख़तरनाक कैंप अल होल से 258 यजीदी औरतों को निकाला था जिन्हें वहां सेक्स स्लेव बनाकर रखा गया था। उनमें से 52 औरतें बलात्कार से गर्भवती हुई और बच्चों को जन्म दिया। इसमें एक नौ साल की बच्ची मित्रा भी थी।
फिल्म में एक सबाया रोते हुए बताती है कि आईएसआईएस के लोगों, जिन्हें डाएश कहा जाता है, ने उसके पिता और भाई की हत्या कर दी और वे उसे जबरन उठा ले गए। वे उसे पीटते थे और फोन पर पोर्न (अश्लील वीडियो) देखते थे। वह कहती हैं कि उनके बलात्कार से पैदा हुए इस बच्चे का मैं क्या करूं? एक दूसरी सबाया पूछती है कि “यदि अल्लाह है तो उसने इस्लाम के नाम पर यह सब कैसे होने दिया? “ तीसरी औरत कहती हैं कि सीरिया-इराक सीमा पर उसे पंद्रह बार बेचा खरीदा गया। वह पांच साल इस्लामिक स्टेट की कैद में रही। चौथी औरत कैद से रिहा होते ही अपना काला बुर्का जला देती है। पांचवी औरत कहती हैं कि उसके माता-पिता हैं, भाई-बहनें हैं, पर वह इस कैद में अकेली है। फिल्म में इसी तरह की औरतों की आपबीती है जिन्हें जबरन सेक्स स्लेव बनाया गया। महमूद और उसके साथी जब इन औरतों को मुक्त कराकर कार में भाग रहे हैं तो वे देखते हैं कि आईएसआईएस के डाएश ने रास्ते में कई गांवों को आग के हवाले कर दिया है। पता चलता है कि इस्लामिक स्टेट के इन कैंपों में 58 देशों से लाई गई हजारों मुस्लिम महिलाओं को सेक्स स्लेव बनाकर रखा गया है।
सीरिया और इराक के जिन हिस्सों पर आईएसआईएस ने कब्जा किया था, उससे सटे सिंजर जिले पर उन्होंने हमला किया और तीन लाख की आबादी वाले यजीदी समुदाय के शहर से अगस्त 2014 में हजारों औरतों को जबरन उठा लाए और उन्हें सेक्स स्लेव बनाया। जब सीरिया की सेना ने विदेशों की मदद से आईएसआईएस को वहां से खदेड़ दिया तो अधिकतर सेक्स स्लेव औरतों को अल होल कैंप में छिपा दिया गया जहां से महमूद और उनके साथियों ने उन्हें आजाद कराया।
सबाया फिल्म के निर्देशक होगिर हिरोरी का जन्म कुर्दिस्तान में हुआ था पर 1999 में वे शरणार्थी बनकर स्वीडन में आ गए। इस फिल्म को सन डांस फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड डाक्यूमेंट्री प्राइज़ और हांगकांग अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में जूरी प्राइज से नवाज़ा गया है। यह फिल्म दुनिया के पचास फिल्म समारोहों में दिखाई जा चुकी है और इसे करीब तीस टेलीविजन चैनल प्रसारित कर चुके हैं। फिल्म में कैमरा वास्तविक व्यक्तियों, जगहों और घटनाओं को दिखाता है और तथ्यों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। उन गुलाम औरतों की आपबीती उन्ही की जुबानी सुनाई गई है और उनके कैंपों की अमानवीय हालत देखकर डर लगता है।
मिस्र के अली अल अराबी की डाक्यूमेंट्री कैप्टेंस आफ ज़अतारी जॉर्डन के जअतारी शरणार्थी शिविर में रहने वाले दो नौजवान फुटबॉल खिलाड़ियों, महमूद और फौजी के जीवन की सच्ची घटनाओं पर फोकस है जिन्हें अपनी मेहनत के कारण अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का अवसर मिलता है। महमूद और फौजी शरणार्थी शिविर में दिन-रात फुटबॉल खेलने का अभ्यास करते हैं। उन्हें लगता है कि इस खेल से ही उन्हें आजादी मिलेगी। पहले महमूद और बाद में फौजी का चयन एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए हो जाता है और वे कतर की राजधानी दोहा आ जाते हैं। दोनों जिंदगी में पहली बार हवाई जहाज में यात्रा करते हैं और पांच सितारा होटल में ठहरते हैं। उनकी कहानी देखकर महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना का बचपन याद आता है जब वे अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स की झोपड़पट्टियों में दाने दाने को मोहताज थे। दोहा में फाइनल मैच के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महमूद सीरिया के विस्थापितों की ओर से कहता है कि शरणार्थी शिविरों में रह रहे नौजवानों को अवसर चाहिए, दया नहीं। इसके तीन साल बाद हम देखते हैं कि ये दोनों खिलाड़ी अपने शिविर में बच्चों को फुटबॉल की ट्रेनिंग दे रहे हैं और अपने भविष्य को लेकर आशंकित है।
सारा शाज़ली की डाक्यूमेंट्री बैक होम कोरोना महामारी के दौरान पेरिस से मिस्र लौटने और अपने घर परिवार और माता पिता के साथ रहते हुए अपनी जड़ों की खोज की सच्ची कहानी है।
लेबनान की जे़ना दकाश की फिल्म द ब्लू इनमेट्स जेलों में बंद कैदियों के लिए की गई थियेटर चिकित्सा का दस्तावेज है। ज़ेना दकाश पहले बेरूत की औरतों की बाबदा जेल में गई और एक नाटक के जरिए उनके हालात, भय और सपनों को सामने लाया। यह फिल्म एक लंबे प्रोजेक्ट का हिस्सा है जिसमें रौमेह जेल की ब्लू बिल्डिंग में मनोरोगी हो चुके कैदियों की समस्याओं को नाटक के माध्यम से बताया गया है।
नीदरलैंड्स के गीडो हेंड्रिक्स की फिल्म ए मैन एंड ए कैमरा सिनेमा का अप्रत्याशित रोमांच पैदा करती है। एक उत्साही युवक एक कैमरा लेकर एक सुबह अनायास एक कालोनी में लोगों की दिनचर्या को शूट करने लगता है। इस क्रम में उसे कई अप्रत्याशित अनुभव होते हैं। हर इंसान का चेहरा एक अलग कहानी कहता है।
स्विट्जरलैंड की स्वेतलाना रोदिना और लारें स्टूप की फिल्म ओस्ट्रोव-लॉस्ट आईलैंड में कैस्पियन सागर के ओस्ट्रोव नाम के द्वीप की कहानी है, जहां कभी तीन हजार परिवार रहते थे, पर अब मुश्किल से पचास बचे हैं जो पलायन की तैयारी में है। यहां मानव जीवन की कोई सुविधा नहीं है। इवान नामक एक आदिवासी बाशिंदा रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को खत लिखकर मदद की अपील करता है।